Patna: Rashtriya Janta Dal state president Jagdanand SinghAbdulbari Siddiqui, Congress state president Akhilesh Singh, CPI-ML leader Dhirendra Jha, CPI satate Secratary Ramnaresh Pandey releases party candidates' list for upcoming Lok Sabha elections during a grand alliance a press conference, in Patna, Friday, March 29, 2024 Photo/Aftab Alam Siddiqui

पटना, 29 मार्च । बिहार में महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है। राजद सुप्रीमो लालू यादव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बस्ती में शुक्रवार को सीटों के बंटवारे की घोषणा की। इसके मुताबिक राजद 26, कांग्रेस 09, सीपीआईएमएल 03, सीपीआई एक और सीपीआई (एम) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी।

राष्ट्रीय जनता दल के खाते में जो सीटें आई है, उनमें अररिया, बांका,बक्सर, गया, गोपालगंज, हाजीपुर, जहानाबाद, जमुई, झंझारपुर, मधेपुरा, महाराजगंज, नवादा, पाटलिपुत्र, उजियारपुर, सारण, पूर्णिया, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, सिवान, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, मुंगेर, वाल्मीकिनगर और औरंगाबाद लोकसभा सीट है।

कांग्रेस जिन नौ सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी उनमें कटिहार, किशनगंज, पटना साहिब, सासाराम, भागलपुर, बेतिया, मुजफ्फरपुर, सुपौल और समस्तीपुर लोकसभा सीट हैं। सीपीआईएमएल जिन तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी उनमें काराकाट, आरा, नालंदा संसदीय सीट है जबकि सीपीआई बेगूसराय और सीपीआई (एम) खगड़िया से चुनाव लड़ेगी।

लोकसभा चुनाव को लेकर जारी डेट के हिसाब से बात करें तो पहले चरण के चुनाव में सिर्फ राजद के कैंडिडेट होंगे और इन्होंने नामांकन भी करवा लिया है। पहले चरण की सभी सीटें यानी औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई (एससी) राजद के खाते में गई हैं। दूसरे फेज में राजद के सिर्फ दो कैंडिडेट होंगे। बाकी तीन कैंडिडेट कांग्रेस के होंगे। इस चरण में किशनगंज, कटिहार और भागलपुर कांग्रेस जबकि पूर्णिया और बांका संसदीय सीट राजद के खाते में गई हैं।

इसी तरह तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया और मधेपुरा लोकसभा सीट पर राजद जबकि खगड़िया सीट पर सीपीएम के कैंडिडेट मैदान में होंगे। चौथे चरण में मुंगेर, उजियारपुर और दरभंगा सीट पर राजद, समस्तीपुर (एससी) सीट पर कांग्रेस, बेगूसराय सीट पर सीपीआई के प्रत्याशी मैदान में होंगे। इसके बाद पांचवें चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण और हाजीपुर (एससी) सीट पर राजद जबकि मुजफ्फरपुर सीट पर कांग्रेस के कैंडिडेट होंगे।

छठे चरण के वाल्मीकि नगर, शिवहर, पूर्वी चंपारण, वैशाली, गोपालगंज (एससी), सीवान सीट पर राजद जबकि पश्चिम चंपारण और महाराजगंज सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार मैदान में होंगे। सातवें और अंतिम चरण में नालंदा, आरा और काराकट सीट पर सीपीआई माले, पटना साहिब और सासाराम (एससी) सीट पर कांग्रेस, पाटिलपुत्र, बक्सर और जहानाबाद सीट पर राजद के कैंडिडेट मैदान में होंगे।