नई दिल्ली, 23 मार्च। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज (शनिवार) अमर शहीद दिवस पर क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का पुण्य स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया है।
भाजपा ने एक्स हैंडल पर लिखा है, ”मां भारती के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले देशभक्ति के अद्वितीय प्रतीक अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन।”
उल्लेखनीय है कि 23 मार्च,1931 को तीन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव थापर को अंग्रेजों ने फांसी दी थी।