कोलकाता, 22 मार्च । लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से पश्चिम बंगाल में नगदी बरामदगी का सिलसिला शुरू हो गया है। एक मार्च से अब तक राज्य में 3 करोड़ 95 लाख 84 हजार कैश बरामद किया गया है।

इसके साथ ही एक मार्च से अब तक 23 करोड़ 23 लाख 31 हजार रुपये की शराब, 11 करोड़ 12 हजार रुपये की ड्रग्स, 18 करोड़ 15 लाख 75 हजार रुपये की कीमती धातु (सोना-चांदी), 32 करोड़ 52 लाख 76 हजार रुपये के उपहार बरामद किए गए हैं।

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी अरिंदम नियोगी ने कहा, कूचबिहार से 10,731, अलीपुरद्वार से 3,608, जलपाईगुड़ी से 5,521 अनधिकृत पोस्टर बैनर हटाए गए। पूरे राज्य से एक लाख 91 हजार 222 पोस्टर और बैनर हटाये गये हैं। उल्लेखनीय है कि चुनाव की घोषणा के साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने स्पष्ट कर दिया था कि इलेक्शन के दौरान धनबल या बाहुबल का इस्तेमाल किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।