कालिम्पोंग, 21 मार्च। बारिश की वजह से जिले के लिखूभीर संलग्न एनएच-10 पर रह-रह कर हो रहे भूस्खलन की वजह से गुरुवार को वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। फिलहाल सिलीगुड़ी से सिक्किम और कालिम्पोंग जाने वाले वाहनों को लावा-गोरुबथान रोड से डायवर्ट कर दिया गया है।

बुधवार से समतल और पहाड़ों पर बारिश हो रही है। जिसके कारण कालिम्पोंग जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के किनारे छोटे-बड़े पत्थर गिरने लगे हैं। बड़ी आपदा के खतरे को देखते हुए यातायात रोक दिया है। कालिम्पोंग पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है।