कोलकाता, 19 मार्च। भाजपा ने कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई। उन पर गार्डनरीच इलाके में इमारत ढहने से प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा कर आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।
दक्षिण कोलकाता के बाहरी इलाके में सोमवार को एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई थी और 12 घायल हो गए थे। मौके पर पहुंचे मेयर हकीम, जो नगरपालिका मामलों और शहरी विकास मंत्री भी हैं, ने घोषणा की थी कि पश्चिम बंगाल सरकार मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये का मुआवजा प्रदान करेगी।
मंगलवार को भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ-साथ मुख्य चुनाव कार्यालय, पश्चिम बंगाल से एक शिकायत की। इसमें मेयर पर मुआवजे की घोषणा कर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया। खबर लिखे जाने तक इस संबंध में मेयर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी थी।
उल्लेखनीय है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद ऐसे मामलों में मुआवजे की घोषणा राज्य सरकार के अधिकारी कर सकते हैं, लेकिन नेता या मंत्री ऐसा नहीं कर सकते।