दवाएं, चश्‍मे निशुल्‍क दिए, 25 के होंगे ऑपरेशन

ओंकार समाचार

कोलकाता, 17 मार्च। गंगा मिशन ने मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के सहयोग से रविवार को दो स्‍थानों पर स्‍वास्‍थ्‍य जांच एवं नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन किया। ये शिविर बारासात के देव आवास और हावड़ा के धूलागढ़ में आयोजित किए गए। धूलागढ़ में शिविर का आयोजन भारत सेवा संघ के सहयोग से किया गया।

दोनों शिविरों में कुल 425 मरीजों के स्‍वास्‍थ्‍य का परीक्षण किया गया। सभी मरीजों को उनकी जरूरत के मुताबिक दवाएं भी निशुल्‍क प्रदान की गई।

शिविर में 145 मरीजों को चश्‍मे निशुल्‍क प्रदान किए गए। जांच के दौरान 25 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के योज्ञ पाए गए। इनके ऑपरेशन 30 मार्च को मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्‍पताल में 30 मार्च को निशुल्‍क किए जाएंगे।

गंगामिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्‍योति सिंह ने बताया कि गंगा मिशन के राष्‍ट्रीय प्रमुख प्रह्लादराय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर में मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के कैम्‍प को-ऑर्डिनेटर अजय दिवाकर, डॉ. सौरव सिंह,  डॉ. एम. के. रॉय, डॉ. सी. एल. गुप्ता, डॉ. कबीर अहमद, सोमा बसाक और  पापिया दास की सेवाएं सराहनीय रही।

शिविर की सेवाओं का लाभ उठाने वाले मरीजों और उनके परिजनों ने शिविर के आयोजन के लिए गंगा मिशन और गंगा मिशन के प्रमुख प्रह्लादराय गोयनका की सराहना की।