नई दिल्ली, 17 मार्च। विदेश मंत्रालय अहमदाबाद स्थित गुजरात विश्वविद्यालय के एक हॉस्टल में विदेशी छात्रों के साथ मारपीट के मामले पर राज्य सरकार के साथ संपर्क बनाए हुए है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने रविवार को कहा कि गुजरात विश्वविद्यालय में शनिवार को हिंसा की घटना हुई। राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। झड़प में दो विदेशी छात्र घायल हो गए। उनमें से एक को चिकित्सा उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

उल्लेखनीय है कि गुजरात विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विदेशी छात्र शनिवार देर रात कैंपस में हुए झगड़े में गंभीर रूप से घायल हो गए। उस समय वे जिस सुविधा केंद्र में रह रहे थे, वहां नमाज अदा कर रहे थे। कथित तौर पर लोगों के एक समूह ने विरोध किया और धार्मिक नारे लगाए, जिसके कारण दोनों समूहों के बीच विवाद हो गया।