कोलकाता, 16 मार्च।

विचार मंच, कोलकाता की ओर से अपने वार्षिक सम्मानों की घोषणा की गई है। ये सम्‍मान रविवार 17 मार्च  को कोलकाता में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदान किये जाएंगे।

इन सम्मानों में सांस्कृतिक रचनाधर्मिता के लिये दिया जाने वाला आचार्य विष्णुकान्त शास्त्री स्मृति युवा प्रतिभा सम्मान डॉ. राहुल अवस्थी को दिया जा रहा है, जिसके तहत उन्हें एक लाख रुपये की सम्मानराशि प्रदान की जायेगी। डॉ.अवस्थी की गणना प्रखर वक्ता, मुखर साहित्यिक आलोचक, सिद्ध सम्पादक, कुशल मंचसंचालक और निष्ठावान पर्यावरणचेता के तौर पर होती है।

डॉ. अवस्थी आजकल क्रिएटिव प्रोडक्शन में सक्रिय हैं, जहाँ वे पटकथा, डायलॉग और लिरिकल लेखन में संलग्न है। साहित्य की विविध विधाओं में उनका सृजन गतिमान है। उनके द्वारा सम्पादित और मौलिक कृतियों की संख्या बीस से अधिक है। ‘हमें तुम गुनगुनाओगे’ उनके गीतों की पहली पुस्तक है, जिस पर उन्हें तीन राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं। काव्यवीणा सम्मान प्राप्त करने वालों की सूची में वे अब तक के सबसे युवा नाम हैं। उन्हें ७५ से अधिक अलंकरण, सम्मान और पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।