नेपाल, 15 मार्च। नेपाल में 100 किलोग्राम सोना तस्करी पर उच्च अदालत के पूर्व न्यायाधीश डिल्लीराज आचार्य जांच समिति की रिपोर्ट से हड़कंप मच गया है। इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं। समिति ने जांच रिपोर्ट गृहमंत्री रवि लामिछाने को सौंप दी है। रिपोर्ट में 400 से ज्यादा पन्ने हैं। रिपोर्ट में पूर्व उपराष्ट्रपति, पूर्व स्पीकर, वर्तमान वित्तमंत्री और पूर्व पुलिस प्रमुख के नाम हैं। इस समिति ने चीन के रास्ते दुबई से नेपाल में होने वाली स्वर्ण तस्करी की विस्तृत जांच की है।

उल्लेखनीय है कि जब नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल पर 100 किलोग्राम सोना पकड़ा गया था, तब देश के राजनीतिक गलियारों में भूकंप आ गया था। इसके बाद रिटायर्ड जस्टिस आचार्य के नेतृत्व में जांच समिति गठित की गई थी। रिपोर्ट मिलने के बाद गृहमंत्री रवि लामिछाने ने प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड से चर्चा की है। गृहमंत्री ने कहा कि रिपोर्ट में शामिल नाम चौंकाने वाले हैं। शुक्रवार से इस पर एक्शन शुरू हो जाएगा। गृहमंत्री लामिछाने ने आईजीपी वसन्त अर्याल को बुलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

गृहमंत्री ने पत्रकारों से कहा है केन्द्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) ने अपनी जांच में संलग्न पुलिस वालों को बचाया। इसलिए पहली कार्रवाई सीआईबी पर ही होगी। माना जा रहा है कि आज किसी भी समय सीआईबी प्रमुख एआईजी किरण बज्राचार्य का निलंबन हो सकता है या उन्हें एजेंसी से हटाया जा सकता है। इस रिपोर्ट में पूर्व उपराष्ट्रपति तथा माओवादी नेता नन्दकिशोर पुन के दोनों बेटे दीपेश पुन और जीतेन्द्र पुन, पूर्व स्पीकर और माओवादी नेता कृष्ण बहादुर महरा के पुत्र राहुल महरा, वित्त मंत्री तथा माओवादी के उप महासचिव वर्षमान पुन, नेपाल पुलिस के पूर्व प्रमुख सर्वेन्द्रनाथ खनाल के नाम उल्लेख है।

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते वित्त मंत्री पद का शपथ लेने वाले माओवादी नेता वर्षमान पुन और तस्करी के मुख्य किरदार चीनी नागरिक दावा छिरिंग लामा के बीच 1 जनवरी 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक 115 बार फोन पर बातचीत की। इसकी कॉल डिटेल का रिकार्ड रिपोर्ट में शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि जिन चीनी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके साथ उपराष्ट्रपति नन्दकिशोर पुन और वित्त मंत्री वर्षमान पुन के साथ कई तस्वीरें स्थानीय मीडिया में छप चुकी हैं। पूर्व स्पीकर महरा के बेटे राहुल महरा इस मामले में जेल में बंद हैं।