कोलकाता, 14 मार्च। नंदीग्राम आंदोलन की बरसी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसानों को शुभकामनाएं दी है। गुरुवार को उन्होंने एक्स पर लिखा, “किसान दिवस की सभी किसान भाइयों एवं उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं। नंदीग्राम में कृषि भूमि आंदोलन के शहीदों की याद में श्रद्धांजलि देने के लिए हम हर साल इस दिन को ”कृषक दिवस” के रूप में मनाते हैं।”

ममता ने आगे लिखा, “हमारे किसान हमारे अन्नदाता हैं, हमारा गौरव हैं। हम उनकी हर जरूरत में उनके साथ हैं।” वित्तीय सहायता से लेकर ”कृषकबंधु (नई)” योजना तक, उचित मूल्य पर खरीद, फसल बीमा के सभी खर्चों को वहन करना, प्राकृतिक आपदाओं में वित्तीय सहायता, किसानों की असामयिक मृत्यु के मामले में किसान परिवारों के साथ खड़ा होना और किसान पेंशन प्रदान करना, 186 किसान मंडियां खुली हैं। कटाई से लेकर मुफ्त कृषि मशीनरी उपलब्ध कराने तक – हमने यह सब किया है। हम आगे भी इसी तरह अपने किसानों के साथ खड़े रहेंगे।”