आधुनिक पैथोलॉजी लैब, इमरजेंसी वार्ड और रसोई घर का उद्घाटन

ओंकार समाचार

कोलकाता, 12 मार्च। मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्‍पताल को अत्‍याधुनिक बनाने के क्रम में चार नई इकाइयों की शुरूआत की गई है। अस्‍पताल में नया इमरजेंसी वार्ड बनाया गया है, आधुनिकतम पैथोलॉजी लैब की स्‍थापना की गई है, सिटी स्‍कैन की व्‍यवस्‍था की गई और साथ ही अत्‍याधुनिक रसोईघर का निर्माण किया गया है।

जानेमाने समाज सेवी व उद्योगपति प्रह्लाद राय गोयनका के नेतृत्व में मंगलवार को इन चारों यूनिट का उद्घाटन किया गया। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल में सिटी स्‍कैन की सुविधा उपलब्‍ध होने से इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर सेवा मिल सकेगी। प्रबंधन का कहना है कि बड़ाबाजार क्षेत्र में मारवाड़ी रिलीफ सासायटी अस्‍पताल एक मात्र ऐसा अस्पताल है जहां सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के प्रधान सचिव प्रह्लाद राय गोयनका ने इस अवसर पर कहा कहा कि मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी चिकित्‍सा सेवा क्षेत्र में सदैव अग्रणी रही है। बंगाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इस अस्‍पताल को उच्च स्तर का दर्जा दिया है।

गोयनका ने बताया कि वे अस्‍पताल में आधुनिकतम सुविधाएं जुटाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में मंगलवार को चार नए यूनिट की शुरूआत की गई है।

गोयनका ने कहा कि मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी की प्राथमिकता समाज के वंचित और पिछड़े लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं उपलब्‍ध करवाना है। गोयनका ने बताया कि सोसायटी की ओर से हर रविवार को राज्‍य के विभिन्‍न इलाकों में स्‍वास्‍थ्‍य निशुल्‍क जांच एवं नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है। इन शिविरों में दवाइयां और चश्‍मे निशुल्‍क प्रदान किए जाते हैं। शिविर में हर तरह की जांच निशुल्‍क की जाती है।  निर्धन और वंचित लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन निशुल्‍क किए जाते है।

गोयनका ने बताया कि महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी ने निशुल्‍‍क टीकाकरण अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान के तहत 9 से 45 वर्ष आयुवर्ग की महिलाओं का निशुल्‍क टीकाकरण किया जाता है।

गोयनका ने कहा कि गर्व की बात यह है कि मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्‍पताल को समाज चलाता है। समाज के लोग निस्‍वार्थ भाव से इसका संचालन करते हैं।

मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के गौरवशाली अतीत का जिक्र करते हुए गोयनका ने बताया कि इस अस्पताल की स्थापना 1913 में हुई थी, इसका उद्घाटन नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने किया था। महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरु, इंदिरा गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई जानी मानी हस्तियों के कदम इस अस्‍पताल में पड़ चुके हैं।

गोयनका ने बताया अस्‍पताल में नए विभागों की शुरुआत के साथ ही अलग रोगों के विशेषज्ञों की नियुक्ति का काम भी निरंतर जारी है।

प्रधान सचिव प्रह्लाद राय गोयनका का  जन्मदिन मनाया

सुखद संयोग यह रहा कि यूनिट के उद्घाटन के दिन ही मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के प्रधान सचिव प्रह्लाद राय गोयनका का 65 वां जन्मदिन था। उद्घाटन के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया। अस्पताल के हर श्रेणी के कर्मचारियों ने गोयनका को उनके जन्मदिन की बधाइयां दी। किसी ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता दिया तो किसी ने भगवत गीता भेंट की।

कार्यक्रम में  शिवजी पांडेय, मनोज सिंह पराशर, दिलीप भगत, विनोद बियानी, तपन चटर्जी, तुषार बसाक, अविनाश गुप्ता, डॉ. डीके शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, नाथूराम गुप्ता, राजेंद्र धमानिया, सुनिल अग्रवाल  निर्मला गोयनका, अजय दिवाकर, प्रदीप शर्मा, सुप्रसिद्ध समाज सेवी मोहन लाल अग्रवाल, संदिप गर्ग, राजेश गोयल, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रदीप मजुमदार, संदीप कुमार बजाज, शंकर कारीवाल, अविनाश गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे।