![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2024/01/modi.jpg)
श्रीनगर, 07 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को श्रीनगर दौरे के समय बख्शी स्टेडियम में 6400 करोड़ की 53 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद युवाओं से बातचीत की। इस दौरान किसान नाजिम की गुजारिश पर प्रधानमंत्री मोदी ने उसके साथ सेल्फी भी ली।
बख्शी स्टेडियम में पीएम मोदी ने मधुमक्खी का पालन करने वाले पुलवामा के युवा किसान नाजिम से बातचीत की। नाजिम ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि कश्मीर का शहद 1000 रुपये किलो पहुंच गया है। इसी दौरान नाजिम ने प्रधानमंत्री से एक सेल्फी लेने की गुजारिश की। यह सुनकर मोदी जी मुस्कुरा दिए। प्रधानमंत्री ने एसपीजी कमांडो की तरफ देखते हुए कहा कि मैं कोशिश करता हूं। मैं एसपीजी के लोगों को बोलता हूं। बाद में आपको इस तरफ लेकर आएंगे। मैं आपके साथ जरूर सेल्फी लूंगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपना वादा पूरा किया और उनके साथ सेल्फी ली।