हुगली, 03 मार्च । हुगली जिले के बांसबेडिया स्थित गैंजेस जूट मिल में मजदूरों में असंतोष के कारण रविवार से काम बंद हो गया। पिछले कुछ दिनों से बांसबेडिया गैंजेस जूट मिल के श्रमिक मिल प्रबंधन के रवैए से असंतुष्ट हैं। श्रमिकों का आरोप है कि उन्हें एक विभाग से दूसरे विभाग में काम करने के लिए कहा जा रहा है और अतिरिक्त काम का बोझ डाला जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि गत 28 फरवरी को मजदूरों की स्थानीय विधायक तपन दासगुप्ता और मिल प्रबंधन के साथ बैठक हुई थी। विधायक ने बताया था कि मजदूरों की समस्या को लेकर 15 मार्च को श्रम मंत्री और मिल प्रबंधन के साथ चर्चा होगी। लेकिन इससे मजदूरों का असंतोष समाप्त नहीं हुआ और रविवार सुबह की शिफ्ट में काम पर आने बाद मजदूरों ने काम बंद कर दिया। कारखाने में लगभग चार हजार कर्मचारी काम करते हैं। तीस फीसदी कर्मचारी दूसरे विभागों में काम कर रहे हैं।
जूट मिल प्रबंधन ने बताया कि 73 श्रमिकों के बारे में 28 फरवरी को विधायक के साथ बैठक हुई थी। उस दिन विधायक ने कहा था कि श्रम मंत्री के साथ बैठक के बाद निर्णय लिया जायेगा। इससे पहले कुछ मजदूरों ने विवाद खड़ा कर काम बंद कर दिया।