उदयपुर, 03 मार्च। बैटल एक्स डिवीजन की ओर से रविवार को एकलिंगगढ़ मिलिट्री स्टेशन उदयपुर से ‘द अरावली ट्रेल अभियान’ शुरू किया। स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर विशाल नैय्यर ने अभियान को हरी झंडी दिखाई।
इस अभियान में ट्रैकिंग और साइकिलिंग दोनों का रोमांच भरा होगा। अभियान में शामिल टीम 12 दिनों में लगभग 650 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए मेवाड़ क्षेत्र में अरावली पहाड़ियों के उबड़-खाबड़ इलाके को पार करेगी। इसमें 500 किलोमीटर की साइकिलिंग और 150 किलोमीटर की ट्रैकिंग शामिल है।
अभियान के दौरान अंदरूनी ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत लोगों के साथ चर्चा भी की जाएगी। ‘यंग इंडिया – फिट इंडिया’ के लोकाचार को प्रतिध्वनित करते हुए युवाओं के बीच स्वस्थ जीवन शैली और साहसिक भावना भरने का प्रयास किया जाएगा।