हल्द्वानी, 01 मार्च। काठगोदाम में हिल डिपो के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। नए निर्माण के लिए पुराने को हटाए जाने की कार्रवाई परिवहन निगम ने शुरू कर दी है। निगम के सूत्रों की माने तो जल्द ही मुख्यमंत्री ऑनलाइन भूमि पूजन कर निर्माण को हरी झंडी दे सकते हैं।

हल्द्वानी में बस स्टेशन की समस्या के समाधान के लिए काठगोदाम में हिल डिपो बनाया जाना है। इसके लिए शासन से 67 करोड़ की मंजूरी दिए जाने के साथ ही दस करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी गई है। इसका उद्घाटन 18 फरवरी को मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाना प्रस्तावित था। इससे पहले आठ फरवरी को बनभूलपुरा में हिंसा होने से तनाव की स्थिति बन गई, जिससे योजना का उद्घाटन टाल दिया गया। इससे इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। अब शहर के हालात बेहतर होने से बाद रोडवेज परिसर के पुराने भवनों को हटाना शुरू कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार जल्द ही निर्माण के लिए ऑनलाइन उद्घाटन की तैयारी की जा रही है। सहायक महाप्रबंधक आलोक बिनवाल के अनुसार क्षतिग्रस्त निर्माण को हटाया जा रहा है। शासन से मिलने वाले निर्देशों के अनुसार निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे।