कोलकाता, 28 फरवरी, भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के अमर सेनानी शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के बलिदान दिवस पर राष्ट्रीय कवि संगम ने संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरधर राय के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ शिक्षक प्रो. कमलेश मिश्रा की अध्यक्षता में, मानिकतल्ला स्थित विनायक एन्क्लेव के प्रांगण में एक अभूतपूर्व काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी का संयोजन वरिष्ठ कवि हीरालाल जायसवाल ने एवं संचालन मध्य कोलकाता के अध्यक्ष रामाकांत सिन्हा ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वाराही संस्था की अध्यक्ष नीता अनामिका एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय महामंत्री राम पुकार सिंह ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ हिमाद्री मिश्रा की सुमधुर सरस्वती वन्दना एवं हीरालाल जायसवाल के स्वागत भाषण और प्रोफेसर कमलेश मिश्र के हार्दिक उद्गार साथ हुआ ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम मध्य कोलकता इकाई की तरफ से डॉ० गिरिधर राय को एवं राष्ट्रीय कवि संगम दक्षिण हावड़ा इकाई की तरफ से हीरालाल जायसवाल को सम्मानित भी किया गया।
तत्पश्चात, उपस्थित सभी कलमकारों ने शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की स्मृति में अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया| इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन रचनाधर्मियों ने साथ दिया उनका नाम है – डॉ. गिरिधर राय, हीरालाल जायसवाल, नीता अनामिका, प्रो. कमलेश मिश्रा, डॉ. राजेश मिश्रा, राम पुकार सिंह, रामाकांत सिन्हा, आलोक चौधरी, हिमाद्री मिश्रा, देवेश मिश्रा, रामनाथ यादव बेखबर, रणविजय श्रीवास्तव एवं डॉ. उर्मिला साव कामना| इनके अतिरिक्त श्रोताओं के रूप में दुर्गा देवी जायसवाल, कृष्णकांत मिश्रा, नारायण कुमार आदि भी उपस्थित रहे| काव्य गोष्ठी की यह अपूर्व संध्या नारायण कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ सुसंपन्न हुई|