कोलकाता, 22 फरवरी। पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने पोस्ट ऑफिस और इंडियन रेलवे पार्सल के जरिए करोड़ों रुपये के मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह से जुड़े तीन लोगों को पकड़ा गया है। एसटीएफ के एसपी इंद्रजीत बसु ने गुरुवार दोपहर इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बुधवार को हावड़ा स्टेशन से मुर्शिदाबाद के बरहमपुर निवासी शफी इस्लाम शेख (38) को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ में पता चला कि वह एक ऐसे गिरोह के साथ काम कर रहा है जो इंडियन रेलवे के पार्सल और इंडियन पोस्ट ऑफिस के जरिए बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों को पूर्वोत्तर राज्यों नागालैंड, मणिपुर आदि में भेजते रहे हैं।
पूछताछ के दौरान शफी इस्लाम शेख ने अपने दो ऐसे साथियों के बारे में भी खुलासा किया जो दीमापुर पोस्ट ऑफिस से हेरोइन लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में तस्करी करने वाले थे। उसकी निशान देही पर स्थानीय थाने को तुरंत एक्टिव किया और मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर थाना क्षेत्र में कर्बला रोड के कासिम बाजार के पास एसटीएफ की दूसरी टीम ने गुड्डू शेख (26) और सूरज शेख (21) को धर दबोचा। दोनों इसी जिले के रहने वाले हैं और मोटरसाइकिल पर सवार होकर के मादक पदार्थों की तस्करी करने जा रहे थे। इनके पास से कुल चार किलो हेरोइन बरामद हुई है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये है। इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।