कोलकाता, 22 फरवरी। कोलकाता में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बड़ी मात्रा में जाली नोटों के साथ तीन तस्करों को धर दबोचा है। इनकी पहचान इनामुल मंडल (60), कमल मंडल (27), अमजद अली खान (52) और मोहम्मद कुरैशी (55) के तौर पर हुई है। अमजद अली खान और मोहम्मद कुरेशी आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं जबकि कमल मंडल नदिया के और इनामुल मंडल मुर्शिदाबाद का निवासी है। इनके पास से 90 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं जिनमें से 500 के 170 नोट और 100 के 50 नोट शामिल हैं।
एसटीएफ के डिप्टी कमिश्नर आईपीएस वी सोलेमन नेशा कुमार ने बताया कि इन्हें बुधवार को कोलकाता के नॉर्थ पोर्ट थाना क्षेत्र के मिलेनियम पार्क से पकड़ा गया था। इनके आने के बारे में पुख्ता सूचना मिली थी जिसके बाद उन्हें घेर कर गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ नॉर्थ पोर्ट थाने में आईपीसी की धारा 120बी, 489बी और 489सी के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। पता चला है कि ये सीमा पार से जाली नोटों को लाकर पूरे राज्य में तस्करी किया करते थे।