भोपाल, नयी दिल्ली, 17 फरवरी।  कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को कहा कि अगर ऐसा कुछ हुआ, तो वे सबसे पहले मीडियाकर्मियों को ही इसकी सूचना देंगे।

शनिवार दोपहर नयी दिल्ली पहुंचे कमलनाथ ने संवाददाताओं के सवालों के उत्तर में मुस्कुराते हुए कहा कि आप लोग इस विषय पर इतने उत्साहित क्यों हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ होगा, तो वे सबसे पहले मीडियाकर्मियों को ही इस बारे में सूचना देंगे।

उन्होंने कहा कि वे इतने उत्साहित नहीं हो रहे, जितने मीडियाकर्मी हो रहे हैं, इस तरफ या उस तरफ, ऐसा कुछ भी होगा, तो सबसे पहले मीडियाकर्मियों को खबर देंगे।

कमलनाथ पिछले कुछ दिन से छिंदवाड़ा में थे, लेकिन शनिवार को उनके छिंदवाड़ा से पहले भोपाल और फिर अचानक दिल्ली प्रवास ने उनके भाजपा में जाने की अटकलों को और बल दे दिया है। उनके और उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ के आगामी दो दिन में भारतीय जनता पार्टी अधिवेशन के बाद भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगातार सामने आ रही हैं।

इसी बीच कमलनाथ के कट्टर समर्थक कहे जाने वाले मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता सय्यद जफर ने शनिवार दोपहर अपनी एक्स पोस्ट में कहा, ”कमलनाथ जी का आगामी निर्णय छिंदवाड़ा के विकास और राष्ट्र के निर्माण के साथ राष्ट्र हित में होगा। कमलनाथ जी ने कांग्रेस के संरक्षक के रूप में हमेशा काम किया। इंदिरा गांधी, संजय गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी सभी के खराब वक्त के दौर में महत्वपूर्ण साथी रहे हैं  कमलनाथ जी।”

जफर ने कहा कि हनुमान भक्त कमलनाथ ने 45 साल से अधिक कांग्रेस में सेवा देने के बावजूद भी कभी भी धार्मिक राष्ट्रवाद और विकास के मुद्दों पर समझौता नहीं किया। उन्होंने हमेशा दलगत राजनीति से उठकर जिला प्रदेश और देश के विकास में सहयोग प्रदान किया।