मालदा, 17 फरवरी । मालदा शहर के इंग्लिशबाजार में दो लोगों की हत्या की घटना को लेकर शनिवार को गुस्साए लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। दरअसल, इंगलिश बाजार के कुलीपाड़ा इलाके में शुक्रवार देर रात चंदू पासवान (21) नामक एक युवक को पारिवारिक विवाद में चाकू मार दिया गया। घायल चंदू पासवान को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, तो ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इंग्लिशबाजार के कटागर इलाके में शनिवार की सुबह एक व्यक्ति का रक्तरंजित शव बरामद किया गया। स्थानीय लोगों का मानना है कि व्यक्ति की गला रेत कर हत्या की गई है। मृतक का नाम सुर रहमान है। वह कालियाचक के सुजापुर इलाके का निवासी थे। इंग्लिशबाजार थाना इलाके में हुए दो हत्याकांडों से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। विरोध में स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालाकिं बाद में पुलिस मौके पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। वहीं, दूसरी तरफ इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।