17 वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
ओंकार समाचार
बीकानेर 16 फरवरी। स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मूलचंद पारीक की 17वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को मूलचंद पारीक स्मृति संस्थान की ओर से जस्सूसर गेट स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने कहा की मूलचंद पारीक द्वारा किए गए कार्यों को को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने उनके साथ बिताए दिनों को याद करते हुए कहा की वे बीकानेर विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी थे, में उस समय बालक था। पंडित जवाहर लाल नेहरू उनके समर्थन में प्रचार करने के लिए आए थे। नेहरू ने मूलचंद पारीक की तारीफ करते हुए कहा की गांधीवादी विचारधारा के आप के प्रत्याशी ने बीकानेर के उत्थान के लिए खूब काम किए है।
संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक ने कहा की स्वतंत्रता सेनानी मूलचंद पारीक के बीकानेर के विकास में दिए गए योगदान को भुलाया नही जा सकता। मेडिकल कॉलेज सेटेलाईट अस्पताल बनाने में उनका विशेष योगदान रहा। बाल संत छैल बिहारी ने कहा की बीकानेर की धरा धन्य है जहां मूलचंद पारीक जैसे सादगीपूर्ण नेता ने जन्म लिया। उनके द्वारा किए गए कार्यों से जनता लाभान्वित हुई। उन्होंने कहा की उनकी विरासत को जिंदा रखना समाज का कर्तव्य हे। विशिष्ट अतिथि विजय कोचर ने अपने पिता रामरतन कोचर व मूलचंद जी के आजादी की जंग के संस्मरण साझा किए।
समाज सेवी गो सेवक देवकिशन चांडक ने कहा की वे मंजे हुए राज नेता के होने के साथ जन जन के हितेषी थे। उनके योग दान को भुलाया नही जा सकता युवा वर्ग को उन के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
पारीक समाज के ट्रस्टी गिरिराज पारीक ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि मूलचंद पारीक बीकानेर की धरोहर थे। डॉक्टर मिर्जा हैदर बैग ने प्रतिमा के रखरखाव के लिए नगर निगम के आयुक्त केशरी चंद मीणा का आभार प्रकट किया। सेवादल के नर्सिंग महाराज ने कहा की स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देना हमारा दायित्व हे । पार्षद शुशील पारीक ने भी अपने विचार रखे ।
इस अवसर पर विप्र सेना के जिलाध्यक्ष इंद्र जाजड़ा , महेंद्र जाजड़ा , पवन सारस्वत , कांग्रेस नेता प्रेम जोशी , एजाज पठान , मनोज चौधरी , ओपी भैया , भारत श्रीमाली ,नरेंद्र नाथ एडवोकेट संतोष पारीक ,गोपी बिश्नोई मुकेश सारस्वत ,नारायण सोनी ,नरेंद्र पारीक, मूलचंद पारीक , भवर पारीक , राकेश पारीक ,पाडाय माता मंदिर के अध्यक्ष गिरधर गोपाल व्यास , सचिव एडवोकेट द्वारका दास पारीक , धीरेंद्र हर्ष , नारायण बिहानी , पृथ्वी सिंह, शिव दाधीच आदि ने मूलचंद पारीक को श्रृद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में भगत सिंह ग्रुप के पवन राठी , सूरज सिनेमा के निदेशक रवि पारीक भी मौजूद रहे , नथु भाटी राधे श्याम राठी आदि अनेक जनो ने पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया ।