ओंकार समाचार
कोलकाता, 16 फरवरी। आनंद धारा इंटरनेशनल के सहयोग से प्रज्ञान फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को यहां द टेंपल ऑफ हीलिंग प्रज्ञान भवन में हीलिंग मेडिटेशन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आनंद धारा इंटरनेशनल के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल ने प्रतिभागियों को ध्यान के माध्यम से उपचार के बारे जानकारी दी । कार्यशाला में डा अग्रवाल ने श्वास लेने की तकनीक और हमारे स्वास्थ्य पर उसके प्रभाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ध्यान पुरानी बीमारियों को ठीक करने में सहायक हो सकता है। डॉ. अग्रवाल के निर्देशन सभी प्रतिभागियों ने श्वास तकनीकों और ध्यान के साथ पूरे शरीर की गति का अभ्यास किया।
इस कार्यशाला में डॉ. साहिदुल इस्लाम उप महासचिव, होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, डॉ. सत्य नारायण गंगोपाध्याय, डॉ. गोपी नाथ रॉय, श्री भरत कुमार सेता, डॉ. सुजाता घोष, डॉ. नरगिस मुर्शेद, श्री राम रतन अग्रवाल आदि ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संयोजन प्रीति शर्मा ने किया उनकी सहायता सुश्री अमीषा रॉय और सुशावन कुंडू ने की।