सीकर, 13 फरवरी। पति की नाराजगी से पड़ोसी के प्रेम में फंसी पत्नी ने ही प्रेमी से मिलकर पति की हत्या करावा दी। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख अनिल ने 29 जनवरी की रात धोद पुलिस थानान्तर्गत सिहाट बड़ी में एक बांटीदार किसान की हुई हत्या का खुलासा किया। वारदात के बाद शव को पुलिस के सुपुर्द करने से इनकार कर ग्रामीणों की ओर से प्रदर्शन किया जिसे 2 फरवरी को पुलिस अधीक्षक ने शीध्र खुलासा करने एवं मांगों पर न्यायसंगत कार्रवाई का विश्वास दिला शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया।

पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि रामधन मीणा पुत्र धुड़ा राम मीणा निवासी शिवसिंहपुरा सीकर हाल बांटीदार सिहोट बड़ी की खेत के बाड़े में हत्या की गई। मामले की जांच के लिए गठित पुलिस टीम की ओर से तकनीकी व साक्ष्यों की कड़ी जोड़ने के प्रसास विफल रहे। घटनास्थल पर डेराडाले पुलिस उपअधीक्षक की टीम को सोमवार को एक ग्रामीण ने लम्बे समय से खेत के पड़ोसी के घर आने जाने की सूचना मिली। सूचना की गंभीरता से जांच में खेत के पड़ोसी सुरेश कुमार उर्फ कालू उर्फ नानू पुत्र सांवरमल मीणा उम्र 35 वर्ष निवासी सिहोट बड़ी पुलिस थाना धोद को हिरासत में लिय गया। आरंभिक पूछताछ में आरोपित ने वारदात कबूल करने पर उसे गिरफ्तार किया गया । अरोपित के मृतक की पत्नी के साथ टेलीफोन पर लम्बी बातचीत का भी खुलासा हुआ है। पुलिस ने वारदात में मृतक की पत्नी पूजा देवी उम्र 27 वर्ष को भी संलिप्त मानकर गिरफ्तार किया गया। मृतक की पत्नी के पति के साथ अनबन होने की बात सामने आई है। आरंभिक पूछताछ में पत्नी के कहने पर पड़ोसी की ओर से रात को पशुओं से सुरक्षा के लिए खेत के गेट को बंद करने के दौरान पास ही सरसों की फसल में छिपे आरोपित की ओर से लाठी से वार कर हत्या करना सामने आया है। पुलिस की ओर से मृतक के चचेरे भाई विनोद मीणा पुत्र हरिराम मीणा निवासी शिवसिंह पुरा सीकर की ओर दर्ज मामले की जांच की जा रही है।