मालदह, 31 जनवरी। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को मालदह में प्रशासनिक सभा में  बीएसएफ पर एक बार फिर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने कहा कि बीएसएफ ज्यादा परेशान करे तो लोग सीधे थाने में शिकायत दर्ज करवाएं। ममता ने यह भी आश्वासन दिया कि यदि कोई शिकायत करेगा तो कार्रवाई की जाएगी।

बुधवार को मालदह में प्रशासनिक बैठक से मुख्यमंत्री ने कहा, ”मैंने सुना है कि बीएसएफ सीमा पर अत्याचार कर रही है। बीएसएफ को इनर लाइन परमिट जेनरेट नहीं करना है। नाम लिख रहे हैं, ताकि एनआरसी लगा होने पर भगा सकें। अगर बीएसएफ ने ज्यादा परेशान किया तो थाने में शिकायत करें, कार्रवाई होगी। ममता ने कहा  ”कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र की नहीं, बल्कि राज्य की है।”

इस दिन मंच से ममता ने कांग्रेस और भाजपा पर एक साथ हमला बोला। ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस और माकपा भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ तृणमूल की लड़ाई जारी रहेगी।  मुख्यमंत्री ने प्रवासी श्रमिकों को वापस लौटने का संदेश दिया।