अलवर, 26 जनवरी। शहर के इन्दिरा गांधी स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण, पथ संचरण व सलामी ली गई। समारोह में महामहिम राज्यपाल के संदेश को सुनाया गया। साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों तथा युद्घ में शहीद हुए सैनिकों की वीरांगनाओं का शॉल ओढाकर सम्मान किया जाएगा। स्कूली बच्चों ने सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान हुआ। इस दौरान जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, एसपी आनंद शर्मा, नगर निगम महापौर घनश्याम गुर्जर, नगर निगम आयुक्त मनीष फौजदार सहित सभी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। दोपहर में इंदिरा गांधी स्टेडियम में मैत्री मैचों का आयोजन हुआ।
समारोह में 45 प्रतिभाओं का हुआ सम्मानित
समारोह में मंत्री में संजय शर्मा ने जिला प्रशासन की ओर से 45 प्रतिभाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि जयपुर डिस्कॉम अलवर के अधीक्षण अभियन्ता (पवस) जे.एल मीणा को विभाग में विद्युत छीजत करवाने पर राजस्व आकलन शत-प्रतिशत रखने एवं उपभोक्ताओं को नियमानुसार योजनाओं का लाभ दिलवाने व निर्बाध विद्युत आपूर्ति, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क) डॉ. कमल किशोर मीणा को परिवार कल्याण के अन्तर्गत आने वाले कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने पर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टहला के बीसीएमओ डॉ. उमराव सिंह मीणा को चिकित्सकीय सेवाओं व सीएचसी टहला के नए भवन के लिए आवंटित जमीन के कोर्ट केसों का निस्तारण कराने में उत्कृष्ट कार्य करने पर, कलक्टे्रट की राजस्व शाखा के सहायक कर्मचारी जसवंत कुमार सैनी को कर्तव्य निष्ठा के साथ दायित्वों का पूर्ण निर्वहन करने पर, अलवर के दीवान जी का बाग निवासी सोनिया नायक कला को मटका भवाई नृत्य कला के क्षेत्र में विभिन्न पुरस्कार प्राप्त करने पर, गौरीदेवी राजकीय महिला महाविद्यालय की प्रोफेसर कैप्टन डॉ. अंजूबाला को इटाराना में आयोजित सीएटीसी सीयूएम बीएलसी कैम्प में बेस्ट एएनओ व बेस्ट फायरर घोषित होने पर, अनुजा निगम के सूचना सहायक गोविन्द कुमार को वंचित वर्ग को निगम द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान करवाने पर, लाईफ सेवर टीम (संस्था) के मूलचंद जांगिड़,निर्मित यादव को सामाजिक कार्यों में समाज के अपेक्षित लोगों को मुख्यधारा से जोडने के उत्कृष्ट कार्य करने पर, पीएचईडी ग्रामीण खण्ड प्रथम अलवर के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय नवीन कुमार यादव को विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट कार्य करने पर, दाउदपुर निवासी महेश कुमार गुप्ता को बीमार व लावारिस गोवंश की सेवा का कार्य करने पर, कलक्ट्रेट के वरिष्ठ लेखाधिकारी कैप्टन फैली राम मीणा को निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट कार्य करने पर, जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक नरेश चन्द को निर्वाचन संबंधी कार्य में पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने पर, नगर निगम के सफाई कर्मचारी रोहिताश को विधानसभा चुनाव के दौरान निष्ठापूर्वक कार्य करने पर, कलक्टे्रट के न्याय प्रकोष्ठ की कनिष्ठ सहायक शिवांगी जैन को विधानसभा चुनाव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर, सेवानिवृत तहसीलदार रामावतार अग्रवाल को ग्रन्थों का काव्यानुवाद व साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर, शिक्षा विभाग हाल कलक्टे्रट के न्याय प्रकोष्ठ में कार्यरत अध्यापक वीरेन्द्र कुमार यादव को विधानसभा चुनाव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर, क्षय निवारण केन्द्र अलवर के ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर महेन्द्र कुमार शर्मा को टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर, सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग अलवर हाल जिला निर्वाचन कार्यालय में कार्यरत प्रोग्रामर मनोज कुमार शर्मा को निर्वाचन आयोग के समस्त पोर्टलों का सफल व निष्ठापूर्वक संचालन करने पर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविन्दगढ विश्वजीत को जिला रैंकिंग में ब्लॉक गोविन्दगढ को लगातार 10 माह से प्रथम स्थान पर रखने पर, रा.उ.मा.वि. लक्ष्मणगढ की व्याख्याता रितिका मनोचा को सह शैक्षणिक गतिविधियों में विद्यार्थियों का राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर चयन कराने में योगदान देने पर, शारीरिक शिक्षक बाबूलाल यादव को जिला/राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता के सफल संचालन में योगदान देने पर, रा.प्रा.वि. मालाखेडा गेट अलवर के शारीरिक शिक्षक अरूण जोशी को राष्ट्रीय पर्व पर 31 वर्षों से सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन तैयार करवाने में योगदान देने पर, कोष एवं लेखा कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी प्रथम सतपाल को राज्य कर्मचारियों के पेंशन व अन्य कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देने पर, एडीएम शहर कार्यालय के वरिष्ठ सहायक सुरेन्द्र कुमार प्रजापत को न्यायालय संबंधी कार्यों व विधानसभा आम चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने पर, नगर निगम के सहायक प्रशासनिक अधिकारी मुकेश कुमार को लेखा शाखा में उत्कृष्ट कार्य करने पर, चिकित्सा अधिकारी (ईएनटी) डॉ. विनोद गुप्ता को ईएनटी संबंधी कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने पर, चिकित्सा अधिकारी (शिशु) डॉ. अमनदीप मिन्हास को सीएलएमसी की राज्य स्तरीय प्रशिक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने पर, पशुपालन विभाग के वरि. पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव कुमार मित्तल को राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत पशुओं में एफएमडी रोग नियंत्रण में उत्कृष्ट कार्य करने पर, भारतीय डाक विभाग के विपणन अधिकारी दीपक शर्मा को विभागीय कार्य व विकसित भारत अभियान के शिविरों में उत्कृष्ट कार्य करने पर, छात्रा डोली मीणा को तीरंदाजी में नेशनल गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर, छात्र वासु पोस्वाल को राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने पर, छात्र दिपांशु शांडिल्य को कुश्ती में राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल तथा विश्वविद्यालय ऑल इंडिया में भाग लेने पर, छात्र अशोक कुमार मीणा को राष्ट्रीय स्तर पर एथलेटिक प्रतियोगिता में भाग लेने पर, छात्र मुहम्मद को राष्ट्रीय स्तर पर तलवारबाजी प्रतियोगिता में भाग लेने पर, छात्रा परमप्रीत कौर को राष्ट्रीय स्तर पर जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में भाग लेने पर, छात्रा सलोनी सैनी को 45 किलो वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर, कार्यालय भू अभिलेख शाखा की डीआरपीजी पटवारी पिंकी चौधरी को डीआईएलआरएमपी योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर, जगन्नाथ मंदिर के पं. धर्मेन्द्र शास्त्री को 22 जनवरी को 2024 को मंदिरों की विशेष सजावट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर, मोती डूंगरी स्थित हनुमान मंदिर को 22 जनवरी को 2024 को मंदिरों की विशेष सजावट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर, सुनीता मित्तल एवं सहयोगी विनिता संस्थान को अलवर जिले की विरासत संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने पर, मनीवाइज सहायता केन्द्र कठूमर की फील्ड कॉर्डिनेटर प्रिया कुमारी को जिले में वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूकता करने में उत्कृष्ट कार्य करने पर, पुलिस विभाग में कनिष्ठ सहायक धीरज शर्मा को संस्थापन शाखा में उत्कृष्ट कार्य करने पर, पुलिस विभाग में कनिष्ठ सहायक प्रवीण कुमार को लेखा शाखा में उत्कृष्ट कार्य करने पर, वाइल्ड लाइफ रिसर्च एण्ड रेस्क्यू सेंटर के गजेन्द्र सैनी को वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर तथा नर्सिंग ऑफिसर धनीराम सुरेला को दिव्यांगजनों से संबंधित कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।