उदयपुर, 25 जनवरी। उदयपुर विकास प्राधिकरण के दस्ते ने कृषि भूमि पर बिना अनुमति हो रहे व्यावसायिक निर्माण पर कार्रवाई की।

यूडीए सचिव राजेश जोशी ने बताया कि यूडीए अध्यक्ष संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट एवं जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिले में आवागमन को सुगम बनाने एवं निर्बाध यातायात के लिए अतिक्रमण हटाने कार्यवाही लगातार जारी है। गुरुवार को भूमि अवाप्ति अधिकारी मनसुख डामोर एवं तहसीलदार रणजीत सिंह विठू के नेतृत्व में दल द्वारा सविना क्षेत्र में कृषि भूमि पर बिना रूपान्तरण व बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाये व्यवसायिक निर्माण के हटाने की कार्रवाई की गई।

उदयपुर विकास प्राधिकरण उदयपुर के क्षेत्राधिकार में स्थित राजस्व ग्राम सवीना के आराजी संख्या 4243/294 आदि जो रिकार्ड अनुसार संयुक्त हक की कृषि खातेदारी भूमि होकर सब सिटी सेंटर चौराहे पास रेलवे लाइन से लगती हुई भूमि पर बिना रूपान्तरण एवं बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाये व्यवसायिक दुकानों का निर्माण किया जा रहा था जिसे प्राधिकरण द्वारा बार-बार रूकवाया गया एवं उनके विरुद्ध उदयपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम-2023 की धारा 32 के तहत भी विधिक कार्यवाही की जाकर मौके से अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए।

इसके उपरान्त भी मौके से निर्माण नहीं हटाया जाकर अनवरत दुकानों का निर्माण किया जा रहा था। इस निर्माण को आज दिनांक द्वारा प्राधिकरण दल द्वारा हटाया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस थानाधिकारी हिरण मगरी सेक्टर 6 मय पुलिस जाब्ता एवं भू-अभिलेख निरीक्षक भरत हथाया, विजय नायक, राजेश मेहता एवं होमगार्ड जवान उपस्थित रहे।