नदिया, 24 जनवरी। भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने एक तस्कर को पकड़ा है। उसके पास से 2.19 करोड़ रुपये का सोना जब्‍त किया है। तस्कर का नाम मिथुन विश्वास है।

सूत्रों के अनुसार, 32वीं बटालियन सीमा चौकी विजयपुर के बीएसएफ जवानों ने मंगलवार रात विशेष सूचना के आधार पर नदिया जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान बीएसएफ ने साइकिल पर आ रहे एक संदिग्ध को रोका। उसकी तलाशी लेने पर कमर में बंधे कपड़े की बेल्ट से सोने के 19 बिस्कुट और सोने की एक ईंट बरामद की गई। तस्कर को पकड़ा लिया गया। तस्कर बांग्लादेश से भारत में सोने की तस्करी करने की फिराक में था। जब्त किए गए सोने का वजन 3.56 किलोग्राम है। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 2.19 करोड़ है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बीएसएफ ने भारी मात्रा में सोने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था।