ओंकार समाचार

कोलकाता, 22 जनवरी। अयोध्या में राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पुनीत अवसर पर कोलकाता में समर्पण ट्रस्ट के तत्वाधान में इवेंट मैनेजमेन्ट कंपनी आनंद लिमिटेड की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महानगर के डागा निकुंज परिसर में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम भारी संख्या में विशिष्ट गणमान्यों सहित रामभक्तो ने हिस्सा लिया l

राममय हो उठे इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक दिनेश बजाज ने प्रमुख यजमान एवं अध्यक्ष, तथा श्याम लाल अग्रवाल ने सभापति के रूप में सपत्नीक श्रीराम लला का अभिषेक कियाl आचार्य श्री गोपाल जी शास्त्री ने मंगल पाठ कियाl

इस कार्यक्रम में अयोध्या में आयोजित हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण, अभिषेक , भजन व आरती की गयी। अंत में महाप्रसाद वितरण किया गया।

लगभग 300 श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम के सम्मुख दीपक प्रज्वलित कर श्रद्धा निवेदित कर इस शुभ घड़ी का स्वागत किया और भगवन श्री राम की आराधना की । ट्रस्ट के महासचिव प्रदीप ढेडिया ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसा लगता है, मानो हम त्रेता युग में आ गए हैं। पूरा महानगर राममय हो उठा है। प्रभु श्रीराम की साक्षात कृपा बरस रही है।

यह हमारी पीढ़ी का परम सौभाग्य है कि 500 सालो के लम्बे इंतजार के बाद श्री राम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में आज विराजमान हो गए है l हम सौभाग्यशाली है कि हम उस क्षण को जी रहे हैं। भगवान राम के आयोध्या में प्रतिष्ठित होने से समग्रता में भारत का सर्वांगीण विकास होगा। कार्यक्रम का संचालन महावीर प्रसाद रावत ने किया।

कार्यक्रम में प्रदीप खेमका, ब्राज़ील के वाणिज्य दूत, शरद खेतान, अल साल्वाडोर के वाणिज्य दूत, बिनोद दुगर, मलावी के वाणिज्य दूत, गोपाल पोद्दार, पेरू के वाणिज्य दूत, अभिषेक गुप्ता, अमरीश हाडा, आनंद मेहता, अनिल सिन्हा, अनुप ओझा, बसंत सेठिया, भानीराम सुरेका सहित अनेक गणमान्‍य लोगों ने भाग लिसा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अभ्युदय दुगड़, अमन ढेडिया, अनुपम अग्रवाल, भगवती प्रसाद सर्राफ, बिनय कुमार भरतिया, दिनेश भरतिया, हरि सोनी, हर्षद भाई भयानी, इंदरचंद बजाज, कृष्णा भरतिया, महेश भुवालका, मनीष अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, पंकज भालोटिया, पवन बंसल, पवन मोर, पुरषोत्तम तिवारी , राजू तिवारी, राकेश मिश्रा, रवि यादव, संजय सांगानेरिया, संजीव बेरीवाल, विष्णु बजाज आदि का सहयोग रहा।