ओंकार समाचार
कोलकाता, 22 जनवरी। भागवताचार्य स्वामी त्रिभुवनपुरी महाराज ने अयोध्या में श्रीराम के मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सत्संग भवन में आयोजित दीपोत्सव समारोह में आशीर्वचन देते हुए कहा कि भगवान श्री राम आस्थावान नागरिकों को मनसा वाचा कर्मणा, मर्यादित जीवन जीने की प्रेरणा देते है।
स्वामी त्रिभुवनपुरी महाराज ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूरे भारत में हर्ष की लहर है।अयोध्या का विकास भारत के विकास का प्रतीक है।सत्संग भवन के ट्रस्टी दीपक मिश्रा, मुकेश शर्मा ने अतिथियों एवम श्रद्धालु भक्तों का स्वागत किया ।
आकाश शर्मा तथा अरुणा अग्रवाल ने भजनों की अमृत वर्षा की। रामकथावाचक पुरुषोत्तम तिवारी ने श्रीराम नाम के स्मरण एवम महिमा पर अपने विचार रखे। श्रीराम सत्संग मंडल के सदस्यों एवं भक्तों के सामूहिक सुंदरकांड पाठ से वातावरण राममय हो गया।
प्रातः सत्संग भवन से प्रभात फेरी एवम धार्मिक कार्यक्रमों में समर्पण ट्रस्ट के प्रदीप ढेढिया, अभ्युदय दुगड़, मालचंद चांडक, माथुर वैश्य समाज के सुरेश कौशल, राजेन्द्र गुप्ता (कपूरवाले) एवम श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।
सत्संग भवन के ट्रस्टी पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी एवम ट्रस्ट मंडल ने सभी भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन राजेन्द्र सोनी ने किया।राजू शर्मा, अभय पांडेय, राहुल यादव, अंकित, शुभम यादव, मुन्ना बाजपेई, अभिषेक तिवारी एवम कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।