कोलकाता—अलीपुरद्वार, 21 जनवरी। मदारीहाट ब्लॉक में जंगली हाथियों के हमले से एक ही दिन में दो लोगों की मौत हो गई है। इस घटना से इलाके में काफी सनसनी फैल गई है। मृतक का नाम नीतू पाइक और ऐवा खरिया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मदारीहाट ब्लॉक के धुमचीपाड़ा चाय बागान की रहने वाली नीतू पाइक कल दोपहर घास काटने के लिए जंगल में गई थी, लेकिन रात तक घर नहीं लौटी। जिसके बाद परिजन रात में नीतू की तलाश में निकले। तभी बागान में जंगली हाथियों का झुंड को देखा। वहीं, कुछ दूर नीतू पाइक का शव दिखाई पड़ा था।

दूसरी तरफ, मदारीहाट ब्लॉक के उत्तर खैरबारी निवासी ऐवा खरिया का भी शव जंगल से बरामद हुआ है।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, कल दोपहर को ऐवा खरिया घर से निकला था। रात होने पर भी जब ऐवा खरिया घर नहीं लौटा तो परिजन उन्हें ढूंढने निकले। घर से कुछ किलोमीटर दूर उनका शव जंगल से मिला। शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए है। जिससे परिजनों प्रारंभिक अनुमान है कि उनकी मौत हाथी के हमले से हुई है। इधर, घटना के बाद मदारीहाट थाने की पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया है। मदारीहाट थाने की पुलिस आगे की जांच में जुट गई है