कोलकाता, 21 जनवरी। मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के तत्वावधान में रविवार को कोलकाता के तीन स्थानों पर निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में 945 रोगियों की जांच की गई। इनमें से 85 का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया। कुल 470 रोगियों को चश्मे वितरित किए गए। अन्य सभी रोगियों की शुगर जांच, ईसीजी आदि की निःशुल्क जांच की गई। चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार आवश्यक दवाइयां निशुल्क दी गईं।
सोसायटी के ज्योति सिंह ने बताया कि मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी कोलकाता की ओर से सोसायटी के प्रधान सचिव प्रह्लाद राय गोयनका के निर्देशन में नियमित तौर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन होता है जिसमें बड़ी संख्या में लोग लाभ उठाते हैं।
शिविर समन्वयक अजय दिवाकर ने बताया कि रविवार को बनकारा साहू समाज के तत्वावधान में बनकारा में, रोटरी क्लब साल्ट लेक के तत्वावधान में अशोकनगर हबरा में एवं भारत सेवा आश्रम के तत्वावधान में गार्डन रीच में सोसायटी की ओर से शिविर लगाया गया। इन तीनों शिविरों में 945 रोगियों की जांच की गई। इनमें से 85 का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया। कुल 470 रोगियों को चश्मे वितरित किए गए। अन्य सभी रोगियों की शुगर जांच, ईसीजी आदि की निःशुल्क जांच की गई।
चयनित रोगियों का ऑपरेशन कोलकाता के मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी हॉस्पिटल में 4 फरवरी 2024 को किया जाएगा। शिविरों में डॉ. कबीर अहमद, डॉ, मलय दास, डॉ. सुकांतो राय, डॉ. डीके सिंह, डॉ. राजीव सिंह, डॉ. शमीमा खातून का योगदान रहा।