बारासात (कोलकाता), 21 जनवरी। बारासात स्थित मंगलम फाउंडेशन के वृद्धाश्रम देव आवास में अब हर महीने के तीसरे रविवार को आमजन के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह घोषणा गंगा मिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रह्लाद राय गोयनका ने रविवार को यहां आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर में की।

मंगलम फाउंडेशन के चेयरमैन गौतम बर्मन ने बताया कि देव आवास में गंगा मिशन के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर में सौ से अधिक लोगों की जांच की गई। इनमें से 18 को चश्मे निःशुल्क प्रदान किए गए तथा छह को ऑपरेशन के लिए चुना गया। इस अवसर पर बारासात म्यूनिसिपल्टी के पूर्व अध्यक्ष सुनील मुखर्जी, काउंसलर देवव्रतो पॉल, गंगा मिशन के अभय सारस्वत आदि का भी सान्निध्य रहा।

शिविर में चार चिकित्सक, चार नर्सिंग स्टाफ व अन्य ने सेवाएं प्रदान की। सभी को चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार दवा भी निशुल्क प्रदान की गई। शिविर के दौरान फल वितरण भी किया गया। शिविर में एक्यूपंक्चर के भी चिकित्सक उपस्थित थे। काफी लोगों ने एक्यूपंचर का भी उपचार प्राप्त किया।