कोलकाता, 18 जनवरी। संदेशखाली में ईडी पर हुए हमले के मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर जांच करने का आदेश दिया है।
हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक विशेष जांच दल का गठन सीबीआई और राज्य पुलिस को लेकर किया जाएगा। लेकिन केंद्रीय एजेंसी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उसकी ओर से विशेष जांच दल का नेतृत्व कौन करेगा। उन्होंने गुरुवार को कोर्ट से कुछ और वक्त मांगा है।
कोर्ट ने बताया कि संदेशखाली कांड की जांच के लिए गठित होने वाली सीट का नेतृत्व सीबीआई और राज्य पुलिस के एसपी रैंक के एक-एक अधिकारी करेंगे। बुधवार को राज्य की ओर से कोर्ट में अधिकारी का नाम बताया गया।
केंद्रीय एजेंसी को गुरुवार को उस अधिकारी के नाम की घोषणा करनी थी जो सीबीआई की ओर से इस पद का प्रमुख होगा।
सीबीआई के वकील ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने कोर्ट के आदेश के मुताबिक दिल्ली स्थित मुख्यालय से मुख्य अधिकारी का नाम मांगा है लेकिन वहां से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। उन्होंने इसके लिए कुछ और समय मांगा। कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी है और जल्द से जल्द नाम तय करने को कहा गया है।