70 के होंगे निशुल्क ऑपरेशन
गुरू गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में लगा शिविर
ओंकार समाचार
कोलकाता, 16 जनवरी । गुरू गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी और गंगा मिशन की ओर से एस्प्लानेड सिथत शहीद मीनार और भवानीपुर स्थित संत कुटिया गुरुद्वारे में आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र परीक्षण शिविर के दूसरे दिन 1200 मरीजों का स्वस्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से 400 मरीज नेत्र रोगी थे। शिविर में आए सभी मरीजों की ईसीजी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच निशुल्क की गई । शिविर में सभी मरीजों को उनकी जरूरत के मुताबिक दवाएं और चश्मे निशुल्क प्रदान किए गए।
70 मरीज ऑपरेशन के योज्ञ पाए गए । इनके ऑपरेशन 28 जनवरी को मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में निशुल्क किए जाएंगे।
गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के अध्यक्ष ए के अहलूवालिया , सिंह सभा के चेयमैन जसविंदर घोषाल , सिंह सभा के सचिव हैप्पी सिंह, संतकुटिया गुरुद्वारा भवानीपुर के सचिव अवतार सिंह व सिख समाज के अनेक गणमान्य लोगों ने शिविर के आयोजन के लिए गंगा मिशन और मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी को धन्यवाद दिया। सिख समाज के प्रबुदघ जनों ने गंगा मिशन के प्रमुख एवं मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के सचिव प्रह्लाद राय गोयनका को बहुत बहुत ध्न्यवाद और बधइयां दी।
गंगा मिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्योतिसिंह ने बताया कि गंगा मिशन के प्रमुख एवं मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के सचिव प्रह्लाद राय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर में मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के शिविर संयोजक अजय दिवाकर, डॉ.कबीर खान, डॉ.गौरव सिंह, डॉ.सौरव सिंह, डॉ. दिनेश सिंह, सोमा बसाक, डा डी पाठक की सेवाएं सराहनीय रही।