नई दिल्ली, 16 जनवरी। ठंडक के इस मौसम में दिल्ली के तापमान में अचानक कोई बदलाव नहीं आने वाला है। मौसमी प्रभाव से ठंडक की तीव्रता धीरे धीरे कम हो जाएगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईमडी) वैज्ञानिक सोमा सेन ने दिल्ली और उत्तर भारत में मौसम की स्थिति पर मीडिया से बातचीत में प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही।
सोमा सेन के अनुसार दिल्ली और उत्तर भारत में हम न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि हो सकता है कि धूप खिलने के कारण तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हो लेकिन कोहरा छाया रहेगा।
सोमा सेन ने यह भी कहा है कि पड़ोसी क्षेत्रों में कम बादलों की स्थिति भी जारी रह सकती है, जिसके कारण हरियाणा और पंजाब में अगले दो से तीन दिनों तक गंभीर ठंडे दिन की स्थिति देखी जाएगी।