जम्मू, 24 जुलाई । जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से बुधवार सुबह 2,907 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। 2,907 तीर्थयात्रियों के 27वें जत्थे में 2,194 पुरुष, 598 महिलाएं, 11 बच्चे, 91 साधु और 13 साध्वियां हैं। सीआरपीएफ और पुलिस की सुरक्षा के बीच 103 वाहनों में इन सभी को भगवती नगर बेस कैंप से सुबह 3.40 बजे रवाना किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 1,773 तीर्थयात्री पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग से रवाना हुए, जबकि 1,134 श्रद्धालुओं ने छोटा लेकिन अधिक ढलान वाला 14 किलोमीटर लंबा बालटाल मार्ग चुना।। 52 दिवसीय यात्रा 29 जून को कश्मीर के बालटाल और पहलगाम बेस कैंप से औपचारिक रूप से शुरू हुई थी, जो 19 अगस्त को समाप्त होगी।