नई दिल्ली, 5 अगस्त । ऑपरेशन सिंदूर के बाद मंगलवार को पहली बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संसदीय दल की बैठक हुई। संसद भवन परिसर के जीएमसी बालयोगी सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में राजग के सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता के लिए हार पहनाकर प्रधानमंत्री का सम्मान किया। इस दौरान सांसदों ने जय श्रीराम और हर-हर महादेव के नारे लगाए।

संसदीय कार्य मंत्री किरेण रिजिजू ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राजग संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री ने सभी का मार्गदर्शन किया। ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता को लेकर एक प्रस्ताव पास किया गया। पहलगाम हमले में सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई, सेना के शौर्य को सराहा गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों से हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा में भाग लेने का भी आह्वान किया। यह बैठक संसद के मानसून सत्र के दौरान राजग की पहली बैठक है।

प्रधानमंत्री ने बैठक को संबोधित किया और बताया कि 5 अगस्त को सरकार ने क्या-क्या उपलब्धियां हासिल कीं। गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी समेत लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के राजग के सांसद इस बैठक में शामिल हुए। प्रधानमंत्री बैठक में नए सांसदों से भी मिले।

—————