चंडीगढ़, 15 जुलाई । सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए पाकिस्तानी नागरिकों को बीएसएफ ने पकड़ा है। प्रारंभिक जांच में उसके पास से किसी तरह के दस्तावेज तथा अन्य सुराग नहीं मिले हैं।

बीएसएफ ने यह कार्रवाई गुरदासपुर सीमावर्ती इलाके में चौकी नंबर 58 ने बीओपी चौतरां पोस्ट पर की। पकड़ा गया नागरिक तनवीर कलान पाकिस्तान के देनकला शक्करगढ़ (नारोवाल) का निवासी है। उसने कोई भी अधिकारिक परमिशन के बिना भारत-पाक सीमा पार की। इसके तहत उस पर 3-34-20 आईपी एक्ट और 14ए फारेन एक्सचेंज (रेगुलेशन) एक्ट 1973 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मेडिकल जांच के बाद ही बीएसएफ की ओर से अगली कार्रवाई की जाएगी।