______005

कूचबिहार, 09 नवंबर । एसआईआर के डर के बीच तीन बांग्लादेशी नागरिक भारत से बांग्लादेश भागने की कोशिश करते पकड़े गए हैं। जबकि दो भारतीय नागरिक  उनकी भागने की कोशिश में मदद करते पकड़े गए है। सीमा सुक्षा बल (बीएसएफ) की 162वीं बटालियन के अधिकारियों ने दोलबारी सीमा क्षेत्र से पकड़ा। बाद में पांचों को साहेबगंज पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया। रविवार को पांचों को दिनहाटा महकमा अदालत में पेश किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों के नाम जैस्मीन रहमान, खालिदा अख्तर और एमडी हसन अली है। यह सभी बांग्लादेश के निवासी है। जबकि माहिर उद्दीन शेख और नज़रुल शेख भारत के निवासी है। इन दोनों को सीमा पार कराने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

सरकारी वकील अपूर्व सिन्हा ने बताया कि अदालत ने दोनों भारतीय आरोपितों को पांच दिन की पुलिस हिरासत और तीन बांग्लादेशी नागरिकों को 14 दिन की जेल हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।