देह व्यापार का भंडाफोड़

रांची, 7 सितंबर । झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए संगठित देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने लालपुर थाना क्षेत्र स्थित ओम गर्ल्स हॉस्टल में छापेमारी कर 11 युवतियों समेत कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया है। मौके से कई मोबाइल फोन और अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गर्ल्स हॉस्टल की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा है। जानकारी की पुष्टि के बाद नगर पुलिस उपाधीक्षक (सिटी डीएसपी) केवी रमण के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं। टीम ने छापेमारी कर 11 युवतियों और दो लोगों को हिरासत में लिया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पकड़ी गई युवतियां मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। इनका सत्यापन किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लड़कियों को हॉस्टल में रखकर विभिन्न स्थानों पर ग्राहकों के पास भेजा जाता था।

एसएसपी ने कहा कि हाल ही में होटल आधारित देह व्यापार पर कार्रवाई के बाद रैकेट संचालक ठिकाना बदलकर अब हॉस्टल का सहारा ले रहे थे। इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को खंगालने के लिए पूछताछ जारी है। साथ ही हॉस्टल संचालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। अगर उसकी संलिप्तता सामने आती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

छापेमारी में शामिल पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जानकारी में यह बात सामने आई है कि इस पूरे रैकेट का संचालन एक महिला द्वारा किया जा रहा था। पुलिस का मानना है कि पूछताछ के बाद और भी बड़े खुलासे होंगे तथा गिरोह के सरगना को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।