रांची, 30 नवंबर । मुक्ति संस्था ने रविवार को जुमार नदी के तट पर 34 अज्ञात शवों का पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया। संस्था के सदस्य रिम्स के मोर्चरी से शवों को निकालकर पैक कर नदी तट तक लेकर पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने सभी शवों को मुखाग्नि दी, जबकि अंतिम अरदास आशीष भाटिया द्वारा की गई।

प्रवीण लोहिया ने बताया कि संस्था अब तक 2098 अज्ञात शवों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि संस्था मानवीय सेवा की भावना से लंबे समय से जरूरतमंदों और पहचानहीन शवों का अंतिम संस्कार करती आ रही है।

कार्यक्रम में रवि अग्रवाल, हरीश नागपाल, आर.के. गांधी, संदीप कुमार, आदित्य शर्मा, आशीष भाटिया, सुदर्शन अग्रवाल, अमित किशोर, बलबीर जैन, मोती सिंह, विजय धानुका और सुनील अग्रवाल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।