
पूर्वी सिंहभूम, 19 जुलाई । गोलमुरी थाना क्षेत्र के गोल्फ ग्राउंड के सामने शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक मोहम्मद अरमान की मौत हो गई। ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 10 निवासी अरमान सेफ्टी शूज़ बेचने का काम करता था।
बताया जा रहा है कि वह स्कूटी चलाते हुए मोबाइल फोन पर बात कर रहा था । इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार में स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर जबरदस्त थी, अरमान गंभीर रूप से घायल हो गया ।
स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें टेंप्लेट अस्पताल पहुंचाया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए टीएमएच रेफर किया गया। देर रात इलाज के दौरान अरमान ने दम तोड़ दिया। उसके शव को टीएमएच के शवगृह में रखा गया है और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।